रुद्रपुर, जून 23 -- सितारगंज। जिला पंचायत सीटों के लिए सितारगंज में भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी की। इस दौरान दावेदारों ने अपनी दावेदारी पर्यवेक्षकों के सामने रखी। सोमवार को भाजपा के चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, गोपाल बोरा, संतोष अग्रवाल के समक्ष नकुलिया व सरकड़ा सीट के लिए दोवदारों ने दावेदारी पेश की। इस दौरान नकुलिया जिला पंचायत सीट के लिए एकमात्र दावेदारी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य उदय राणा की पत्नी मंगेश्वरी देवी ने की। जबकि सरकड़ा सीट पर सूरज नारायण और किरन आर्या ने दावेदारी की। रायशुमारी में जिला पंचायत क्षेत्रों के पदाधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...