सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- भाजपा जिले में 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी महाभियान चलाएगी। अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन आंदोलन में बदलना है। बुधवार को संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने स्वदेशी से स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत अभियान का पूरा खाका जारी करते हुए कहा कि आजादी का मूल मंत्र 'स्वदेशी अब देश की समृद्धि का मूल मंत्र बनेगा। सैनी ने बताया कि भाजपा का यह अभियान केवल नारों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नौजवानों और उद्यमियों आदि के साथ गांव-गांव घर-घर तक लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे। कहा इसके लिए 'स्वदेशी बनाम विदेशी की बहस को लोगों के बीच ले जाने का आह्वान किया। कहा स्वदेशी अपनाने से ही देश की आर्थिक मजबूती संभव है। भाजपा का मानना ह...