मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस सभी गणना प्रपत्र भरवाने में सक्रिय हैं। विधानसभा क्षेत्रवार वह नेता रुचि ले रहे हैं जिनको आगामी चुनाव में उतरना है। इसके लेकर भी अपने मतदाताओं के वोट के लिए मेहनत कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों का फोकस है कि कोई एसआईआर से वंचित नहीं रह जाए। सभी ने मतदाताओं को यह भी बताया कि वह किन स्थानों पर अपने क्षेत्र के फार्म जमा कर सकते हैं। बूथ लेबल एजेंट भी मदद कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्रवार निर्वचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के नंबर विस क्षेत्र ईआरओ मोबाइल नंबर कांठ एसडीएम कांठ 9454416873 ठाकुरद्वारा एसडीएम ठाकुरद्वारा 9454416872 मुरादाबाद ग्रामीण एसडीएम सदर 9454416868 मुरादाबाद नगर एसीएम द्वितीय 9454416881 कुंदरकी एसीएम प्रथम 9454416864 बिलारी एसडीएम बिलारी 9454416874

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...