हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 12 -- Bihar NDA Seats List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Chunav) को लेकर एनडीए में सीटों की साझेदारी हो गई है। अब किस पार्टी को कौन-सी सीटें मिली और कहां से उनके कौन प्रत्याशी खड़े होंगे, इसकी घोषणा सोमवार को होगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP), नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU), चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को मिली सीटों की लिस्ट सूत्रों के हवाले से सामने आई है।बीजेपी की सीटों के नाम- पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा को मिली 101 सीटों में रामनगर, लौहिया, बगहा, नौतन, बेतिया, रक्सौल, हरसिद्धि, मोतिहारी, परिहार, बेन...