अररिया, अक्टूबर 10 -- फारबिसगंज सीओ के आवेदन पर थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी कई स्थानों पर पाये गये थे बिजली के खंभों और दीवारों पर राजनीतिक बैनर-पोस्टर फारबिसगंज,निज संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड में सक्रिय है। इसी क्रम में फारबिसगंज थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भाजपा, कांग्रेस, राजद और जन स्वराज दल के चार नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फारबिसगंज के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी संख्या 528/25 दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप जायसवाल, भाजपा के जिला महामंत्री सह जिला परिषद सदस्य आकाश राज गुप्ता, राजद के जिला प्रवक्ता व वर्तमान में कांग्रेसी नेता मनोज विश्वास ...