गिरडीह, अप्रैल 24 -- रेम्बा। भाग रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा कठहरिया टांड़ में बुधवार शाम प्रकाश में तब आया जब कतिपय लोग युवक तथा युवती को लेकर बाजार की ओर आए। जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगिया की एक युवती एक युवक के साथ बाइक पर फरार हो गयी। फरार होने की घटना का भान लगते ही लड़की के परिजन भी बाइक से पीछा करने लगे। इसी क्रम में हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कठहरिया टांड़ में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे जिन्होंने प्रेमी युगल को पकड़ा। युवक परसन ओपी अंतर्गत महुआटांड़ का बताया जाता है। कतिपय लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। किसी ने उक्त सूचना स्थानीय हीरोडीह पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को सूचित किया। ...