गंगापार, जुलाई 10 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में एक पावरलूम कारखाने के गोदाम में सेंधमारी कर तीन बिजली की मोटर चुराकर रिक्शा ट्राली से भाग रहे चोरों में से एक को स्थानीय युवक ने दबोच लिया लेकिन वह छुड़ाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से रिक्शा ट्राली बरामद की है। मऊआइमा कस्बे के अतिशबाज मोहल्ला निवासी इनामुल के पावरलूम कारखाने में सुबह करीब चार बजे चोरों ने सेंधमारी की और तीन मोटरें चुरा लीं। जैसे ही वे ट्राली पर मोटर लादने लगे, इनामुल ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी तस्वीर भी खींच ली। पुलिस को फोन करते समय चोर हाथ झटक कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिक्शा ट्राली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। इनामुल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चोर के घर दबिश दी, लेकिन वहां ताला लगा मिला और परिजन भी फरार थे। बताया गया है कि वह चोर सीसीटीवी ...