जहानाबाद, मई 15 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने आम लोगों से जमीन का निबंधन ऑनलाइन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे किसी भी संपत्ति के क्रय-विक्रय या किरायानामा की स्थिति में अनिवार्य रूप से दस्तावेज की रजिस्ट्री कराएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार के विवाद की संभावना समाप्त हो सके। रजिस्ट्री कराने से न केवल संपत्ति पर दावा मज़बूत होता है, बल्कि न्यायालय में प्रमाण के रूप में भी मान्य होता है। उन्होने आम लोगों को रजिस्ट्री की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने की भी सलाह दी है। मालूम हो कि बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा नागरिकों को रजिस्ट्रेशन से जुड़ी समस्त सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। ील्ल्रुंल्लिँंल्ल.ु्रँं१.ॅङ्म५.्रल्ल पोर्टल के माध्यम से अब दस्तावेज निबंधन...