देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश में एवं योग शिक्षक उत्तम वर्मा के नेतृत्व में रविवार को मधुपुर प्रखंड स्थित साप्तर पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय नि:शुल्क इंटिग्रेट योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि सह साप्तर पंचायत के मुखिया ललन मिश्रा, भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी, जिला योग विस्तारक हरेंद्र कुमार, योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल, राजेश गोस्वामी, उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित महिलाओं व कन्याओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। नि:शुल्क इंटिग्रेट योग प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित दर्जनों महिला, पुरुष एवं बच्चों ने आसन, प्राणाय...