वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। एसओजी 2 टीम और सिगरा पुलिस ने गुरुवार को कब्रिस्तान की दीवार के पास भाग्यलक्ष्मी ऐप से जुआ खेलते छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नक्खीघाट निवासी अनुज यादव, चंदुआ छित्तूपुर निवासी राम आसरे, बचाऊ पाल, गांधी चबूतरा निवासी महेश, लल्लापुरा निवासी मोहम्मद परवेज और मोहम्मद नदीम हैं। इनके पास से 9585 नगद और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है। कार का शीशा तोड़ कर सामान चोरी वाराणसी। गोलगड्डा रोड पर बुधवार रात चोरों ने कानपुर के व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान पार कर दिया। नसीमाबाद (कानपुर नगर) निवासी कार्तिक अग्रवाल ने जैतपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि वह 23 नवंबर को व्यापारिक कार्य से वाराणसी आए थे और होटल में रुके थे। 25 नवंबर की रात अपनी कार गोलगड्डा ...