नई दिल्ली, जनवरी 28 -- एक्ट्रेस भाग्यश्री का मानना है कि छोटे कपड़े पहनना, शराब पीना या गालियां देना पुरुषों की बराबरी नहीं। न ही ब्रा जला देना फेमनिजम है। उनका मानना है कि औरतों और पुरुषों को भगवान ने अलग तरह से बनाया है ताकि दोनों एक साथ आगे बढ़ सकें। इतना ही नहीं भाग्यश्री ने बताया की उनकी नजर में फेमनिजम क्या है।ये कैसी बराबरी हॉटरफ्लाी से बातचीत में भाग्यश्री ने कहा, 'कई महिलाएं फेमनिजम के कॉन्सेप्ट को कुछ और समझ लेती हैं। मैं सिर्फ पुरुषों को ही दोष नहीं देती। मैं महिलाओं को भी दोष देती हूं। जब आप बोलते हैं पितृसत्ता लंबे वक्त से चल रही है और हम विद्रोह करना चाहते हैं। तो वो ब्रा जलाने वाली महिलाएं भी रही हैं जो जाकर बोलेंगी कि जो हमें पसंद हैं वो पहनेंगे, जैसे बात करनी हो करेंगे। लेकिन यह बराबरी कैसे हुई? गालियां देना या कम कपड़े प...