नई दिल्ली, जनवरी 16 -- बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस भाग्यश्री एक बार फिर अपने सादगी भरे लेकिन रॉयल फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा में है उनका Vegan Silk Saree लुक जो ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत है, बल्कि पर्यावरण और करुणा का भी मजबूत संदेश देता है। आज के दौर में जब सस्टेनेबल फैशन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, भाग्यश्री का यह अंदाज एक बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया है। यह लुक उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो एथिकल फैशन के साथ-साथ एलिगेंस और ट्रेडिशन को भी महत्व देती हैं। साड़ी डिटेल्स: इस लुक में भाग्यश्री ने डीप नेवी ब्लू रंग की वीगन सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर पारंपरिक पैस्ले और बूटेदार डिजाइन सुनहरे और रस्ट ऑरेंज टोन में उकेरे गए हैं। साड़ी का फॉल बेहद सॉफ्ट और फ्लुइड नजर आता है जो यह साबित करता है कि वीगन सिल्क ना सिर्...