नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Palmistry Gajalaxmi yog in hand: व्यक्ति की हथेली में कई रेखाएं होती हैं। हाथ की आड़ी-तिरछी रेखाएं कई शुभ-अशुभ योग का निर्माण करती हैं। हथेली में कुछ रेखाओं से गजलक्ष्मी योग बनता है, जिसे हस्तरेखा शास्त्र में अत्यंत शुभ व भाग्यशाली माना गया है। कहते हैं कि जिन जातकों की हथेली में गजलक्ष्मी योग होता है उन्हें जीवन में किसी चीज का अभाव नहीं होता है और कार्यों में सफलता मिलती है। जानें हाथ में गजलक्ष्मी योग कैसे बनता है और इससे मिलने वाला फल- हाथ में गजलक्ष्मी योग कैसे बनता है: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर दोनों हाथों में भाग्य रेखा मणिबंध से प्रारंभ होकर सीधी शनि पर्वत पर जा रही हो और सूर्य पर्वत विकसित होने के साथ-साथ उस पर सूर्य रेखा भी पतली लंबी व लालिमा लिए हुए हो। इसके साथ ही मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा और आ...