नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इंसान के हाथ में बनी कई रेखाएं उसके स्वभाव, भाग्य और भविष्य का संकेत देती हैं। माना जाता है कि जिन लोगों के हाथ में कुछ खास रेखाएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं, वे जीवन में सफलता, धन, सम्मान और स्थिरता हासिल करने में दूसरों से आगे रहते हैं। ये रेखाएं न सिर्फ पैसों का योग बताती हैं बल्कि बुद्धि, मेहनत और मौके को पहचानने की क्षमता को भी दर्शाती हैं। अगर इनमें से 2-3 रेखाएं भी आपके हाथ में मौजूद हैं तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आपको जीवन में सफलता और आर्थिक स्थिरता मिलने की संभावना अधिक है। आइए जानते हैं इन शुभ रेखाओं के बारे में और देखें कि क्या आपके हाथ में भी ये रेखाएं मौजूद हैं-1. भाग्य रेखा- भाग्य रेखा हथेली के बीचों-बीच नीचे से ऊपर की ओर जाती है। अगर यह रेखा गहरी और सीधी हो तो व्यक्ति...