वाराणसी, मई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोनिया (सिगरा) पोखरे के पास से शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 'भाग्यलक्ष्मी ऐप के माध्यम से जुआ खेलने और दूसरों को खेलवाने वाले सात जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने शनिवार को सिगरा थाने में जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में माधोपुर निवासी प्रकाश चन्द्र सोनी, सोनिया का कल्लू सोनकर, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरंगाबाद के मिनार मस्जिद के पास किराये पर रहने वाला पलामू (झारखंड) निवासी मो. रेयाज, सरायनंदन खोजवां निवासी सोनू जायसवाल, अयोध्या के अकबरपुर निवासी मोदस्सिर रजा उर्फ बाबी (वर्तमान पता नई सड़क, चेतगंज) और लल्लापुरा निवासी मो. हाशिम उर्फ लाल हैं। आरोपियों के पास से 12,386 रुपये, दो मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सिगरा था...