बागपत, नवम्बर 18 -- चांदीनगर। भागौट गांव से बड़ागांव तक मंगलवार को विधानसभा यूनिटी यात्रा निकाली गई। रटौल पहुंचने पर यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। राज्यमंत्री जंसवत सिंह सैनी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र में एकता, अखंड़ता और समरमता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती पर भाजपा विधानसभावार यूनिटी यात्रा निकाल रही है। मंगलवार को बागपत विधानसभा में भी यात्रा का आयोजन किया गया। भागौट गांव से विधानसभा यूनिटी मार्च यात्रा शुरू हुई, जिसमें हजारों की सख्या में भाजपाई और युवा शामिल हुए। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं बागपत के प्रभारी मंत्री जंसवत सिंह सैनी और विधायक योगेश धामा भी यात्रा में शामिल हुए। ढिकौली-बंथला मार्ग से होते हुए यात्रा रटौल कस्बे में पहुंची, तो भाजपा नेता हाजी मुन्तजिर के ...