बागपत, मई 16 -- भागौट गांव में बुधवार को एक तालाब में 15 बंदरों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान काशीराम और धौली प्याऊ पुलिस मौके पर पहुंची और बंदरों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर जमीन में दफनाया गया। भगोट गांव के तालाब में गुरूवार को एक साथ बडी संख्या में बंदरों के मृत पाए जाने से ग्रामीण चिंतित हो गए। सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान काशीराम ने बताया कि मृत बंदरों को जेसीबी मशीन की सहायता से तालाब से बाहर निकालकर सुरक्षित तरीके से दफनाया गया है। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बंदरों की म...