गढ़वा, जुलाई 19 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंडवासियों को ओवरलोड ट्रांसफार्मर और बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या से निजात मिल गई है। कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार रमना क्षेत्र में भागोडीह ग्रिड परिसर स्थित 33/11 केवीए सब स्टेशन से अलग फिडर के माध्यम से शुक्रवार शाम से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उसके साथ ही रमना पंचायत में तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। उससे पूरे क्षेत्र में लोड को समान रूप से बांट दिया गया है। उससे पहले तक रमना के अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे थे। उससे उनके बार-बार खराब होने की आशंका बनी रहती थी। अब नए ट्रांसफार्मर के लगने से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। गर्मी के मौसम में बढ़ते लोड के कारण होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि रमन...