सुरेंद्र नौटियाल। उत्तरकाशी, अगस्त 6 -- भागो, भागो, ...पानी आ गया। जाओ-जान बचाओ....धराली बाजार के दूसरी तरफ ऊंचाई वाले स्थानों से उफनाती खीरगंगा को देखकर भयभीत लोगों ने बाजार में मौजूद लोगों को सावधान करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में खीरगंगा के सैलाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को गिरफ्त में ले लिया। कुछ ही पलों में धराली बाजार का ज्यादातर हिस्सा नक्शे से गायब हो गया। वहीं, काफी लोग मलबे में दब गए। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तक धराली बाजार में सबकुछ सामान्य था। धराली में बने होटलों और होम स्टे में रोजाना की तरह लोग अपना काम कर रहे थे। बाहर से आए यात्री होटलों और होम स्टे में रात गुजारने की तैयारी में थे। कोई खाना खा रहा था, तो कोई सो रहा था। कई लोग बाजार में टहल कर धराली के प्...