लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत जैतीखेड़ा में रविवार को 109वां आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा गांव के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। वहीं विधायक द्वारा शुरू की गई 'गांव की शान पहल के तहत हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले भागूखेड़ा के चार मेधावियों नंदिनी, प्रिया, शिवम व यशराज वर्मा को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। गांव में 65वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन हुआ। गांव के नन्हे- मुन्ने बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान किए गए। शिविर के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पंकज वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अखिलेश बाजपेई, अरविन्द त्रिवेदी, संजय कुमार समेत अन्य लोगों को भी सम्...