बहराइच, अगस्त 8 -- बहराइच, संवाददाता। एक फाइनेंस कंपनी अपने दफ्तर में ताला मार भाग चुकी हैं। मगर उसके कारिंदे अभी भी पब्लिक से वसूली कर रहे हैं। रोजाना रसीद की किश्त लेकर पहुंच रहे। एक खाताधारक का 8.75 लाख रूपया कारिंदा हड़प गया। जब इसकी भनक खाताधारक को लगी तो उसके धन मांगने पर जान माल की धमकी मिली। पीड़ित ने युवक को नामजद करा एफआईआर दर्ज कराई है। दरगाह थाने के काजी कटरा निवासी पीड़ित इसरार अहमद पुत्र मेराज अहमद का एलयूसीसी फाइनेंस कंपनी में खाता खुलवाया था। खाता खुलवाने का काम मंसूर गंज निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ सोनू ने किया था। 27 फरवरी 2024 से खाता खुला जिसमें रोजाना डिपाजिट करने की बात कही गई। रोजाना उनके घर आकर रूपये जमा किया करता था। इसी दौरान कंपनी तालाबंदी कर गायब हो गई। इसकी जानकारी इसरार अहमद को नहीं थी। जबकि कंपनी फरार होने के ...