नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनावी रणनीति का खाका बनाना शुरु कर दिया है। चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने के लिए पार्टी ने कई नेताओं को शामिल किया है। इनमें 'माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी, पूर्व सांसद अली अनवर, पदमश्री डॉ. जगदीश प्रसाद, मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी नेता निशांत, भाजपा की नेता रहीं निगहत अब्बास और फ्रैंक हुजूर शामिल हैं। भागीरथ मांझी, अली अनवर और मनोज प्रजापति तीनों नेता महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा समाज से हैं। चुनाव से पहले इन नेताओं को शामिल कर पार्टी ने जहां कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गंभीरता का संदेश दिया है, वहीं जातीय समीकरण बनाने की भी कोशिश की है। ताकि, विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सके। व...