बदायूं, जुलाई 29 -- भागीरथ घाट कछला पर रविवार देर रात जल भरने आए बरेली के दो कांवरिए गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। मौके पर तैनात नगर पंचायत के गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बरेली के रहने वाले संजय अपने मित्र अरुण के साथ जल भरने कछला गंगाघाट आए थे। रविवार रात करीब 12 बजे दोनों गंगा स्नान कर रहे थे, तभी संजय का पैर गहरे गड्ढे में चला गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अरुण भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूबने लगे। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसी तरह सोमवार दोपहर गंगास्नान कर जल भरने आए थाना उघैती क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी दिनेश पुत्र मुन्नालाल भी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। उनकी पत्नी ने शोर मचाया, जिस पर सतर्क गोताखोर...