बागेश्वर, जनवरी 15 -- बागेश्वर। जनपद के प्राचीन नौलों, धारों और नदियों के संरक्षण-संवर्धन, भू-जल स्तर में सुधार तथा प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में स्प्रिंग एवं रिवर रीजुविनेशन अथॉरिटी की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने भागीरथ ऐप पर चिन्हित क्रिटिकल जल स्रोतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उनके पुर्नउद्धार के निर्देश दिए। साथ ही गरुड़ गंगा नदी के पुनर्जीवन के लिए विस्तृत और व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...