बागेश्वर, नवम्बर 18 -- बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे भागीरथी में बिजली का पोल गिर गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दी। सूचना के बाद विभाग ने शड डाउन लिया। इसके बाद पोल बदलने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान क्षेत्र में आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही। मालूम हो कि जिले में कई स्थानों पर बिजली के पोल सड़ तथा गल गए हैं। इसकी शिकायत लोग आए दिन जनता दरबार, तहसील दिवस तथा बहुद्देशीय शिविरों में करते रहते हैं। इसके बावजूद विभाग इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। मंगलवार को भागीरथी में बिजली का पोल गिर गया। इससे करंट लगने का खतरा बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...