बिजनौर, नवम्बर 5 -- बिजनौर। कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने भगीरथी के तट पर आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे के जयघोष से गंगा घाट गूंज उठे। विदुर कुटी गंगा घाट, गंगा बैराज, नांगल सोती, बालावाली, रामगंगा घाट समेत जिले में सभी गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। काफी श्रद्धालुओं ने बच्चों का मुंडन कराकर गंगा में स्नान कराया। श्रद्धालुओं ने गंगा मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बुधवार सुबह विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में गंगा घाट पर सुबह से ही गंगा मैय्या की जय के उदघोष गूंजने लगे थे। तड़के से ही घाट पर स्नान करने वाले और बच्चों का मुंडन कराने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देर शाम तक गंगा स्नान चलता रहा। गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने डेरे में खिचड़ी का प्रसाद बनाया। गंगा स्नान मेलों में चल रहे भंडारों में भी श्रद्धालु...