मेरठ, मई 10 -- मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कांस्टेबल पर बेसबॉल बैट से हमला किया गया। किसी तरह कांस्टेबल ने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कांस्टेबल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नौचंदी थाने में तैनात कांस्टेबल अर्जुन खारी मेडिकल थाना क्षेत्र के भागीरथी एन्कलेव जागृति विहार एक्सटेंशन में किराये के मकान में रहता है। 8 मई को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने कमरे पर पहुंच गया। बाहर जहां उनकी कार खड़ी होती है, वहां दो युवक अनुज व विकास मौजूद थे। अर्जुन का कहना है कि उसने युवकों को हटने के लिए बोला तो वह नोकझोंक करने लगे। अचानक गहमागहमी और मारपीट शुरु हो गई। आरोप है कि विकास बेसबॉल बैट लेकर आ गया और उसने हमला कर दिया। तभी शोर सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद हमलाव...