खगडि़या, मई 12 -- खगड़िया। नगर संवाददाता सत्ता में भागीदारी को लेकर 25 मई को मिलर हाईस्कूल पटना में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तरफ से महारैली का लेकर रविवार को बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल पंडित ने की। उन्होेने अपने संबोधन में कहा कि तमाम पार्टी के लोग कुम्हार जाति को सत्ता में भागीदारी देने से कतरा रहे हैं। ऐसे परिस्थितियों में कुम्हार प्रजापति सामाज के लोग वर्षों से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जिले के तमाम कुम्हार प्रजापति सामाज को 25 मई को जम जुटकर पटना जाने का अहवान किया है। वहीं कहा कि अगर कोई भी पार्टी सत्ता में कुम्हार सामाज को भागीदारी नहीं देती है तो स्वयं बिहार के दौ सौ से अधिक सीटों पर अपने सामाज के लोगों को बिहार विधानसभा में उतारेगी। उन्होंने कहा की सभी पार्टी ठगने का काम कर रही है। वहीं जि...