सोनभद्र, मार्च 15 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद।स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के कस्बा स्थित बिरला विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को शिक्षा में गुणवत्ता,अभिभावकों की भागीदारी और शिक्षक सम्मान कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड, एडीओ पंचायत काशी राम ठाकुर ने कहा की शिक्षा से ही आज दुनिया में विकास की गति बढ़ी है और ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने समझने का अवसर मिला है। शिक्षक की जितनी जिम्मेवारी छात्रों के प्रति हैं उससे ज्यादा भूमिका अभिभावकों की है। छात्र छह घंटे स्कूल के बाद 18 घंटे आप के साथ रहते हंै और घर के माहौल का छात्र के ऊपर गहरा असर पड़ता है। कहा की अगर स्कूल में शिक्षक नहीं आते है तो आप का अधिकार है आप पुछ सकते हैं। छात्र हित में मीटिंग सभा, स्कूल की योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत ने...