गुमला, जुलाई 9 -- गुमला, संवाददाता । कोनबीर पंचायत के भागीडेरा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय में डीसी प्रेरणा दीक्षित से मिल कर गांव में वर्षों से लगे जर्जर 33 हजार वोल्ट के विद्युत पोल को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इस पोल पर11 हजार वोल्ट के तार भी जोड़े गए हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस पर डीसी ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे करीब 40लोगों की समस्याएं सुनी गईं। भूमि विवाद,सीमांकन,सरकारी सहायता,रोजगार,राशन डीलर अनुज्ञप्ति बहाली,जमीन ऑनलाइन करने,आर्थिक सहायता,अनुकंपा नियुक्ति और शिक्षा से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। कस्तूरबा गांधी एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में चावल आपूर्ति में अनियमितता की शिकायत पर डीसी ने अपर समाहर्ता क...