धनबाद, सितम्बर 13 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा स्वतंत्रत विद्यालय में 10 वीं कक्षा के दो नाबालिग छात्र को दो सरकारी शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत दोनों छात्र के परिजनों ने जोड़ापोखर थाना में लिखित रूप से देर रात दी है। घटना गुरुवार की दोपहर से लेकर शाम तक की है। शाम चार बजे स्कूल से दोनों छात्र रासुलबाग़ अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी है। दोनों के पिता जब रात को घर पहुंचे तो छात्रों ने अपनी व्यथा सुनाई है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों के साथ छात्र के परिजनों ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया है। थाना प्रभारी उदय गुप्ता ने दोनों छात्र से अकेले में पूछताछ कर रहे हैं। छात्र के पिता असगर खान ने बताया कि मेरे पुत्र को शिक्षक उज्जवल कुमार व राजेश चौधरी बुरी तरह क्लास रूम...