धनबाद, अगस्त 6 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के पूर्व पार्षद विनय कुमार रजवार और झरिया निवासी व मासस नेता सोष्टी कुमार दत्ता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुजीत मिश्रा, प्रकाश शर्मा ने भागा रेलवे स्टेशन से हावड़ा, हटिया (रांची) और टाटानगर (जमशेदपुर) के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पूर्व पार्षद रजवार ने रविवार को धनबाद लोकसभा सांसद को पत्र भेजकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शीघ्र पहल कराने का आग्रह किया है। कहा कि क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन हावड़ा, रांची और जमशेदपुर की यात्रा करते हैं। लेकिन भागा से इन प्रमुख स्थानों के लिए कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...