धनबाद, जुलाई 24 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । साउथ ईस्टर्न रेलवे के अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार ने बुधवार को भागा रेलवे स्टेशन पर हो रहे करोड़ों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। एजीएम मजूमदार ने सबसे पहले भोजूडीह स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद भागा स्टेशन में हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। हालांकि सौंदर्यीकरण कार्य की दिशा में पिछले माह एडीआरएम ने अपने दौरे के दौरान जिन खामियों के लिए अधिकारियों और ठेकदार को फटकार लगाते हुए एक माह के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था। उसके पूरा नहीं होने पर अधिकारी एजीएम को निरीक्षण करने के लिए वहां नहीं ले गए। एजीएम मजूमदार ने यात्री प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग काउंटर शेड, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एजीएम ने दिव्यांग यात्रियों के लिए टिकट काउंटर तथा प्लेटफा...