धनबाद, जुलाई 22 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया विधानसभा क्षेत्र के भागा गाड़ीवान पट्टी स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले 7 महीने से आधा अधूरा पड़ा हुआ है। छठ पर्व अक्टूबर माह में होने वाला है। जिसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान । इसकी जानकारी मिलने पर विधायक रागिनी सिंह ने सोमवार को तालाब का निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व टेंडर कर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन ठेकेदार आधा अधूरा कार्य कर पिछले 7 महीने से गायब है। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर अधूरे कार्य को पूरा करवाने का काम करेगी। ताकि छठ व्रत धारी और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। जरूरत पड़ी तो सीएम और नगर विकास मंत्री से भी बात करेंगी। बनियाहीर के लोगों की समस्याओं स...