जामताड़ा, मई 10 -- भागाबांध बिजली ग्रिड पहुंचा 50 एमभीए का ट्रांसफॉर्मर नारायणपुर। प्रतिनिधि 50 एमभीए का एसपीएम बिजली ट्रांसफार्मर शनिवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत भागाबांध गांव स्थित नवनिर्मित बिजली ग्रिड पहुंच गया। यह बिजली ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति भोपाल से हुई है। इस संबंध में ग्रीड निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण कर रहे सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 50 एमभीए के एसपीएम बिजली ट्रांसफार्मर को भोपाल से मंगाया गया है। उक्त ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन्न सोमवार से ग्रीड से आरंभ हो जाएगा। उन्होने दावा किया कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर ग्रीड को चालू किया जाएगा। हालांकि अभी कोई तिथि तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ग्रिड से नारायणपुर के जंगलपुर बिजली सब स्टेशन एवं गिरिडीह व धनबाद जिला के कुछेक सब स्टेशन को बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है। इधर ट्रांसफार...