मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर स्थित श्री गणपति पूजा महोत्सव व्यवसायिक समिति की ओर से शनिवार की शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा के यज्ञकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि 11 दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम दिन दोपहर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं, शाम से भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक जारी रहा। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए। मनीष ने बताया कि प्रतिमा विर्सजन रविवार की शाम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...