मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- रेलवे पावर हाउस हरथला कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इसका आरंभ कलश यात्रा से किया गया। पूजन मुख्य आचार्य सतीश उनियाल ने कराया। कथा के प्रथम दिन हरिद्वार से आए कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री ने भागवत का महात्म्य बताया। उन्होंने कहा कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा हर दिन सुननी एवं श्रवण करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य का समावेश होता है। कथा से पूर्व 101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मुख्य यजमान राजीव त्यागी रहे। व्यवस्था में राकेश शर्मा, विकास ममगाई, शिव प्रसाद, मनोज बंसल, शमशेर मदनानी, धनसिंह, दुर्गा प्रसाद, विप्लव, दीपक सक्सेना, बीना शर्मा, सुमन सिंह, गीता ठाकुर, नीलिमा, यशोदा, उषा ध्यानी, उषा फर्शवान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...