गंगापार, दिसम्बर 8 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के गोसौरा कलां स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में में जन कल्याण के लिए रविवार से आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के दूसरे दिन ध्रुव चरित्र और सृष्टि विस्तार कथा का वर्णन किया गया। कथावाचक के रूप में व्यासपीठ पर विराजमान अयोध्या के पधारे जगद्गुरू स्वामी राघवाचार्य ने श्रीमद्भागवत माहात्म्य का वर्णन करते हुए लोगों को गोकुल महाराज द्वारा धुंधकारी के उधर की कथा के साथ सृष्टि वर्णन और दो चरित्र सहित पुनर्जनोंपाख्यान का कथा रसपान कराया। मुख्य यजमान सपत्नीक इंद्रमणि मिश्र एवं दुर्गावती मिश्रा की ओर से कथा व्यास सहित सभी मंचासीन आचार्य का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। आयोजक सुशील मिश्र और स्वतंत्र मिश्रा ने श्रोताओं का अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...