कानपुर, अक्टूबर 27 -- कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराई। श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भक्तों ने पुष्प वर्षा कर जय जय श्री राधे के जयकारे लगाएं। मंगलपुर कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य पं. अरुण कुमार अवस्थी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहाकि जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। भगवान के अवतार लेते ही राक्षसी प्रवृति खत्म हो जाती है। ऐसे ही जब पृथ्वी पर कंस का अत्याचार बढ़ा, तो भगवान श्रीकृष्ण को अवतार लेना पड़ा। भगवान कृष्ण के अवतार लेते ही जेल के ताले खुल गए। वहीं भगवान कृष्ण की जन्म की लीला सुनकर दर्शकों ने पुष्प वर्षा की। आचार्य ने कहाकि कलयुग में मनुष्य अपने लिए जी रहा है। जब मानव धर्म के प्रति समर्पित ...