हाथरस, सितम्बर 2 -- भागवत में साउंड की मशीन से युवक को लगा करंट, हुआ अचेत - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी में देर रात को हुआ हादसा - साउंड संचालक को ग्रामीणों ने उपचार के लिए आनन फानन में पहुंचाया जिला अस्पताल हाथरस, संवाददाता। मुरसान क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी में साउंड की मशीन से संचालक को करंट लग गया और वह अचेत हो गया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी में भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। देररात को कीर्तन के दौरान साउंड की मशीन को उमेश निवासी मेंडू चालू कर रहा था। जिससे उसे करंट लगा और वहीं पर अचेत होकर गिर गया।ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसे उपचार मिलने पर होश आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...