मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- गांव रामपुर में भागवत कमेटी की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रथम दिवस शुकतीर्थ श्री शुकदेव आश्रम से पधारे कथा व्यास सुमन कृष्ण शास्त्री ने कहा भागवत मनुष्य को पतन से बचाती है। हमारे धर्म शास्त्रों में मानव जीवन के लिए दो विशेष बातें बताई गई है एक परोपकार और दूसरा अनुशासन ।यदि कोई मनुष्य परोपकार कर जीवन को अनुशासन से युक्त बनता है तभी मानव जीवन के उद्देश्य से मुक्त हो पाता है। निस्वार्थ सेवा ईश्वर को अति प्रिय है। जहां निस्वार्थ भाव होता है वहीं परमात्मा का निवास होता है। परमात्मा को स्वच्छता पवित्रता एवं परोपकारी मानव अति प्रिय है ।स्वार्थ छोड़कर मनुष्य को परमार्थ की ओर अग्रसर होना चाहिए यही मानव जीवन का मूल मंत्र है इस अवसर पर कथा यजमान जगन सिंह ठाकुर ,श्री राम भूल सिंह ठाकुर ,ब्रजमोहन सिंह ठाकुर प्रदी...