मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- श्री अग्रमलूकपीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर एवं प्रसिद्ध कथाव्यास राजेंद्र देवाचार्य महाराज मंगलवार को अपने शिष्यों के साथ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचीन सिद्ध वटवृक्ष की परिक्रमा की। साथ ही श्री शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की स्मृति गैलरी का अवलोकन कर शुकतीर्थ के जीर्णोंद्धारक का भावपूर्ण स्मरण किया। बाद में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से भेंट की जहां पर स्वामी जी ने उन्हें पुष्पमाला, शाल भागवत पीठ का दुप्पटा पहनाकर स्वागत सम्मान के साथ तीर्थ साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया। देवाचार्य ने स्वामी कल्याणदेव अभिनंदन ग्रंथ का भी अवलोकन किया तथा कहा कि शुकतीर्थ भागवत के आदिवक्ता परमहंस चूड़ामणि श्री शुकदेव जी की भूमि है। वर्तमान समय में शुकतीर्थ सनातन संस्कृ...