जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- साकची रवींद्र भवन में चल रहे पुस्तक मेले के दूसरे दिन रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी भीड़ दिखी। सुबह 10 बजे से पुस्तक मेले में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, दिनभर पाठकों का आना-जाना लगा रहा। स्कूली बच्चे भी अभिभावकों के साथ पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ धार्मिक किताबों के स्टॉल पर रही। युवाओं का रुझान भी अध्यात्म की तरफ दिख रहा था। युवा हनुमान चालीसा और भागवत कथा की खरीदारी करते दिखे। ज्ञान-विज्ञान की किताबों में भी बच्चों की रुचि रही। वे कोर्स की किताबें भी खोज रहे थे। दो दिन में सबसे ज्यादा भागवत गीता की बिक्री हुई, भागवत गीता पुस्तक मेले में पॉकेट साइज से लेकर अनेक साइज में उपलब्ध है। इसकी सैकड़ों प्रतियां बिक चुकी हैं। भागवत कथा अलग-अलग साइज में 15 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। गीता प्रेस के संचा...