गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शाहपुर पादरी बाजार रोड स्थित एक हॉल से सोमवार को भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीतों के साथ शामिल हुईं। वहीं, शाम को शुरू हुई कथा में वृंदावन से पधारे भागवताचार्य श्री गोपालाचार्य कृष्ण जी ने श्रीमद्भागवत महापुराण के महात्म्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और मोक्ष का मार्ग है। कथा श्रवण के लाभ बताते हुए कहा कि इस युग में भागवत कथा ही वह साधन है, जिससे कलियुग के दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दौरान पंडाल में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर कथा का श्रवण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...