नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली, वि.सं.। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेख को लेकर निशाना साधा है। पार्टी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने आरएसएस नेतृत्व को खुश करने के लिए ऐसा किया। मोहन भागवत गुरुवार को 75 वर्ष हो गए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस नेतृत्व को खुश करने में जुटे हैं। इसी कोशिश में उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर एक अतिशयोक्तिपूर्ण विशेष संदेश लिखा है। रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने याद किया है कि 11 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना अमर भाषण दिया था। प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में अल-कायदा के आतंकी हमले हुए थे। ...