बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के मैदान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया।वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक पंडित सोनेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन कहा कि भागवत पुराण की महिमा और इसके पाठ के अनेको लाभ है। भागवत पुराण का पाठ करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। नारद जी की भक्ति और उनके जीवन के बारे में कहा कि नारद जी के अनुसार, भगवान की भक्ति ही सबसे बड़ा धर्म है और इसके द्वारा ही व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। धुंधकारी नामक एक ऋषि की कथा है, जो अपने पापों के कारण नरक में गए थे। लेकिन भगवान की कृपा से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई और वे स्वर्ग में गए। इस कथा से यह शिक्षा मिलती है कि भगवान की भक्ति और उनकी कृपा से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो स...