रुडकी, मई 12 -- सलेमपुर राजपूताना में चल रही भागवत कथा का रविवार देर शाम समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ओमजी वैदिक ने श्रीकृष्ण और भागवत महिमा के बारे में बताया। सलेमपुर राजपूताना में चल रही पांच दिवसीय भागवत कथा का रविवार देर शाम भव्य भजन कीर्तन के साथ समापन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास ओमजी वैदिक ने कृष्ण के विभिन्न नामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि पर कृष्ण जैसा कोई दूसरा नहीं हुआ है। कथा व्यास ने श्री कृष्णा चरित्र और भागवत कथा की महिमा का जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में पाप और अत्याचार बढ़ता जा रहा है। आज इंसान अपने मूल उद्देश्यों से भटक कर अन्य कामों की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भागवत और भक्ति का विशेष महत्व है, इनसे जुड़कर मन को शांति मिलती है और इंसान अच्छे कामों...