सोनभद्र, फरवरी 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज विकास खंड के बिच्छी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर तालाब से जल भरकर पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। आयोजक रमेश यादव ने बताया कि 19 से 26 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से एक बजे तक शाम सात बजे से 11 बजे तक होगा। समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा के दौरान कथावाचक मनमोहन दास महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की महिमा अपरंपार है। उनकी लीलाएं हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। कहा कि गीता का उपदेश हमें यह सिखाता है कि जीवन में हमें अपने कर्तव्यों का ...