आरा, जून 17 -- पीरो, संवाद सूत्र महान संत त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने पीरो प्रखंड के परमानंद नगर में मंगलवार को कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ही मुक्ति मिलती है। यहां जीयर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित चातुर्मास व्रत शुरू हुआ है। उनकी कथा सुनने के लिये कई जिलों से भक्त आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कथा ही ऐसा माध्यम है, जिससे मानव जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। जीवन में धन, संपत्ति, पैसा, गाड़ी, बंगला आने के बाद ही शांति नहीं रहती है और शांति पाने के लिए संतों की शरण में आना पड़ता है। हम अपने जीवन में जो भी काम कर रहे हैं, उसमें कहीं न कहीं कुछ कमी रह जाती है। जीयर स्वामी ने कहा कि एक बार नारद जी वेद व्यास के आश्रम आये और अशांति का कारण पूछा। भागवत कथा की रचना महर्षि व...