देहरादून, जनवरी 1 -- अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति ने गुरुवार को मनभावन पैलेस पार्क रोड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। जिसमें श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास धीरज बावरा ने कथा की अमृत वर्षा की। कथा से पूर्व 501 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकली। समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर समस्त मातृशक्ति पीतांबर परिधान में शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड में एकत्र हुई। जहां पूजा अर्चना के पश्चात उनके सभी ने सुंदर सजे कलश धारण किए। 108 धर्म ध्वज के बीच जोरदार जय घोष लड्डू गोपाल जी की जय, जय श्री राम के साथ बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में सबसे आगे प्रचार गाड़ी, बैंड बाजे ढोल-नगाड़े, भजन गायक तजेंद्र हरजाई के साथ भजन करते श्रद्धालु, रथ के आगे शीश पर कलश धार...